Advertisement
Advertisement
Advertisement

हाई कोर्ट ने डीडीसीए को दिया झटका, रद्द किया बड़ा फैसला

नई दिल्ली, 7 नवंबर (CRICKETNMORE)| दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा उन तीन चयनकर्ताओं के हटाए जाने पर रोक लगा दी है, जिन्हें न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल द्वारा गठित समिति ने नियुक्त किया था।

Advertisement
हाई कोर्ट ने डीडीसीए को दिया झटका, रद्द किया बड़ा फैसला
हाई कोर्ट ने डीडीसीए को दिया झटका, रद्द किया बड़ा फैसला ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 07, 2016 • 11:57 PM

नई दिल्ली, 7 नवंबर (CRICKETNMORE)| दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा उन तीन चयनकर्ताओं के हटाए जाने पर रोक लगा दी है, जिन्हें न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल द्वारा गठित समिति ने नियुक्त किया था। गौरतलब है कि अदालत ने पिछले वर्ष डीडीसीए की कार्यप्रणाली में कथित गड़बड़ियों की जांच के लिए मुकुल मुद्गल की नियुक्ति की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 07, 2016 • 11:57 PM
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार और टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

न्यायाधीश एस. रवींद्र भट और न्यायाधीश दीपा शर्मा की खंडपीठ ने हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल के निर्देश पर चुने गए चयनकर्ताओं को हटाने के लिए डीडीसीए को फटकार लगाई।

Trending

डीडीसीए के फैसले के खिलाफ अदालत में दायर अपनी याचिका में न्यायमूर्ति मुद्गल ने कहा कि चूंकि उन्हें डीडीसीए की कार्यप्रणाली की देखरेख के लिए हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त किया गया है, इसलिए डीडीसीए की यह कार्रवाई अदालत के आदेश की अवमानना है।

बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा विराट कोहली

डीडीसीए की खेल समिति ने हाल ही में पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन और निखिल चोपड़ा को राज्य की सीनियर चयन समिति से हटा दिया है। इसके अलावा डीडीसीए ने जूनियर चयन समिति से मनिंदर सिंह को भी हटा दिया।

डीडीसीए को फटकार लगाते हुए अदालत ने कहा कि चयनकर्ताओं को हटाने का डीडीसीए का फैसला अदालत के आदेश की अवमानना है।

PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ से

अदालत ने कहा, "डीडीसीए के इस तरह की कार्यवाही से पहले अदालत को सूचित करना चाहिए था, क्योंकि अदालत मामले पर अपना आदेश सुरक्षित कर चुकी है, ताकि अदालत फैसला सुनाते समय निवारक कदम उठा सके।"

हालांकि अदालत ने यह भी कहा कि वह मामले को अब लंबा नहीं खींचना चाहती लेकिन डीडीसीए की कार्यवाही अदालत के आदेश की अवमानना है।अदालत ने डीडीसीए को चयनकर्ताओं के कार्य में आगे से हस्तक्षेप न करने की हिदायत भी दी।

Advertisement

TAGS
Advertisement