टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव का ओडीआई रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। अब तक सूर्यकुमार यादव 50 ओवर फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए 27 मैचों में 24.40 की औसत के साथ सिर्फ 537 रन बना सके हैं। इस दौरान मिस्टर 360 ने सिर्फ 2 ही अर्धशतक जड़े हैं और वह इनके अलावा कोई और यादगार पारी भी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में अब फैंस के मन में यह सवाल है कि आगामी विश्व कप से पहले क्या सूर्यकुमार यादव को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही ओडीआई सीरीज में भी मौका दिया जाएगा या उन्हें अब बेंच पर बैठना पड़ेगा?
कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले इसका जवाब दिया है। दरअसल, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को बैक करने वाली है। यानी वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
Suryakumar Yadav Will Play The First Two ODIs!#INDvAUS #India #WorldCup #SuryakumarYadav pic.twitter.com/ioUcXI3R8y
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 21, 2023
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'हम पूरी तरह से सूर्यकुमार यादव को बैक कर रहे हैं और उन्हें वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में मौका मिलेगा।' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को शुरुआती दो मुकाबलों के लिए आराम दिया गया है ऐसे में मैनेजमेंट के पास मौका है कि वह अपने दूसरे खिलाड़ियों को मैदान पर आजमाएं यही वजह है राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को शुरुआती दो मुकाबलों में मौका देने की बात जगजाहिर कर दी है।