Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स को झटका, 16.25 करोड़ का खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से हो सकता है बाहर

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शनिवार (8 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 के मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लग सकता है। इस मुकाबले में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 08, 2023 • 10:10 AM
Heel pain puts Ben Stokes in doubt for CSK’s game vs Mumbai Indians
Heel pain puts Ben Stokes in doubt for CSK’s game vs Mumbai Indians (Image Source: Google)
Advertisement

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शनिवार (8 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 के मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लग सकता है। इस मुकाबले में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के खेलने को लेकर संदेह है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के बाद स्टोक्स ने एड़ी में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दस दिन आराम करने की सलाह दी है। जिसका मतबल है कि स्टोक्स चेन्नई के अगले तीन मैच से बाहर हो सकते हैं। सीएसके की मेडिकल टीम अंतिम फैसला लेने से पहले शनिवार दोपहर स्थिति का आकलन करेगी। हालांकि इसे लेकर सीएसके मैनेजमेंट द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Trending


स्टोक्स  को चेन्नई ने पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने चेन्नई के लिए पहले दो मैच खेले, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर सके। बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे औऱ गेंदबाजी में सिर्फ एक विकेट हासिल किया। 

चेन्नई ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस औऱ चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले को आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है। मुंबई की टीम ने पांच बार औऱ चेन्नई ने चार बार ट्रॉफी अपने नाम की है। दोनों टीमें अब तक 34 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं, जिसमें मुंबई ने 20 और चेन्नई की टीम ने 14 मैच में जीत हासिल की है। 


Cricket Scorecard

Advertisement