7 चौके, 9 छक्के और 105 रन! Heinrich Klaasen ने रचा इतिहास, 37 बॉल में सेंचुरी ठोककर तोड़ दिए ये सभी महारिकॉर्ड
हेनरिक क्लासेन ने बीते रविवार, 25 मई को KKR के खिलाफ 39 बॉल पर नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी खेली और इसी के साथ कई सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया।

7 चौके, 9 छक्के और 105 रन! Heinrich Klaasen ने रचा इतिहास, 37 बॉल में सेंचुरी ठोककर तोड़ दिए ये सभी (Heinrich Klassen)
Heinrich Klaasen Record: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्टार बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने बीते रविवार, 25 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 39 बॉल पर 7 चौके और 9 छक्के ठोकते हुए नाबाद 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और इसी के साथ कई सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया।
हेनरिक क्लासेन ने अरुण जेटली स्टेडियम में KKR के सामने महज़ 37 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की जिसके साथ ही अब वो SRH के लिए आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2025 में ही पंजाब किंग्स के सामने 39 बॉल पर शतकीय पारी खेली थी।
यूसुफ पठान के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी साउथ अफ्रीकी बैटर हेनरिक क्लासेन ने भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, 37 बॉल पर सेंचुरी ठोकने के साथ ही अब वो IPL में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने के मामले में यूसुफ के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 30 बॉल पर साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के सामने शतक ठोका था। वैभव सूर्यवंशी 35 बॉल पर शतक जड़ने के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। बता दें कि IPL 2025 में हेनरिक क्लासेन सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने सीजन में 14 मैचों की 13 इनिंग में 487 रन ठोकते हुए ये कारनामा किया।Fastest hundred for SRH (By Balls)
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 25, 2025
37 - Heinrich Klaasen vs KKR, 2025*
39 - Abhishek Sharma vs PBKS, 2025
43 - David Warner vs KKR, 2017
45 - Ishan Kishan vs RR, 2025 pic.twitter.com/ydRuCeannM
KKR के खिलाफ ठोका सबसे तेज गेंदबाज़ हेनरिक क्लासेन आईपीएल के इतिहास के वो बैटर बन गए हैं जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने इस रिकॉर्ड लिस्ट में डेविड वॉर्नर को पछाड़ा है जिन्होंने साल 2017 में 43 बॉल पर सेंचुरी जड़कर ये कारनामा किया था। इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि क्लासेन आईपीएल के इतिहास में सूर्यकुमार यादव के साथ सयुंक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक नॉन-ओपनर बैटर होते हुए आईपीएल टूर्नामेंट में 2 सेचुरी ठोकी। इस लिस्ट में सबसे ऊपर एबी डी विलियर्स और संजू सैमसन हैं जिनके नाम नॉन-ओपनर होते हुए आईपीएल में 3-3 सेंचुरी दर्ज है।HEINRICH KLASSEN!! #SRH #KKRvsSRH #KKR #IPL2025 pic.twitter.com/uxsSk7zUNu
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 25, 2025
SRH ने KKR को 110 रनों से हराया बात करें अगर इस मुकाबले की तो अरुण जेटली स्टेडियम में SRH ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन (105*) और ट्रेविस हेड (76) की पारियों के दम पर 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए। Also Read: LIVE Cricket Score इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मनीष पांडे (37), हर्षित राणा (34), और सुनील नारायण (31) ही कुछ अच्छे रन बना पाए जिसके बदौलत टीम का स्कोर 18.4 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 168 रन तक पहुंच गया और इस तरह एसआरएच ने ये मैच 110 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। गौरतलब है कि SRH के लिए हर्ष दुंब, ईशान मलिंगा और जयदेव उनादकट ने गज़ब गेंदबाज़ी की और 3-3 विकेट झटके।A Massive Win For SRH To End Their Season!!#SRHvsKKR #KKR #SRH #IPL2025 pic.twitter.com/U7piAmNkHD
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 25, 2025
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi