आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की ऐसी आंधी आई जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को अपने साथ उड़ाकर ले गई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस जीत के बाद मुंबई की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और अब उनकी प्लेऑफ की दावेदारी काफी मज़बूत नजर आ रही है।
इस मैच में बेशक मुंबई की टीम ने जीत दर्ज की हो लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा और वो सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, रोहित जिस तरह से आउट हुए उसने एक बार फिर से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया। रोहित शर्मा को वानिंदु हसरंगा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया लेकिन रोहित के विकेट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने डीआरएस कॉल पर सवाल उठाए हैं।
हसरंगा की गेंद पर रोहित क्रीज से काफी आगे बढ़कर खेल रहे थे लेकिन वो गेंद को मिस कर गए और गेंद उनके पैड पर जा लगी जिसके बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने अपील की मगर अंपायर ने नॉटआउट दे दिया क्योंकि अंपायर को भी लगा कि रोहित क्रीज से काफी आगे बढ़कर खेल रहे थे लेकिन आरसीबी ने अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस लेने का फैसला किया और अल्ट्रा एज ने पुष्टि की कि इसमें रोहित का बल्ला शामिल नहीं है। बॉल ट्रैकिंग में तीन रेड की पुष्टि होने के बाद रोहित को आउट दे दिया गया।
Hello DRS, yeh thoda jyada nahi ho gaya? How can this be lbw? pic.twitter.com/bAgFNevUXL
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 9, 2023