पृथ्वी शॉ ने हासिल किया विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा कर अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान के रूप में रचा इतिहास
14 जनवरी, माउंट मौनगुनिया (CRICKETNMORE)> माउंट मौनगुनिया में खेले गए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ मैच में भारत की अंडर 19 टीम का कमाल देखने को मिला और 100 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ
पृथ्वी शॉ ने अपने 94 रन की पारी में 100 गेंद का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्के जमाए। भारतीय अंडर 19 कप्तान के तौर पर अंडर 19 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर की पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
इससे पहले साल 2012 में उनमुक्त चंद कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलते हुए 111 रनों की पारी खेली थी तो वहीं साल 2008 में विराट कोहली ने अंडर 19 की कप्तानी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके अलावा भारतीय अंडर 19 कप्तान के तौर परसाल 1998 में अमित पगनिस ने इंग्लैंड के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी तो वहीं 2018 में पृथ्वी शॉ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रनों की पारी खेलकर इस कमाल की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है।