Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ranji Trophy: हिमाचल ने आंध्र प्रदेश को पारी औऱ 3 रन से हराया,ये बने जीत के हीरो

17 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| मेजबान हिमाचल प्रदेश ने यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में आंध्र प्रदेश को पारी और तीन रनों से हरा दिया। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने...

Advertisement
Ranji Trophy 2018-19
Ranji Trophy 2018-19 (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 17, 2018 • 10:48 PM

17 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| मेजबान हिमाचल प्रदेश ने यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में आंध्र प्रदेश को पारी और तीन रनों से हरा दिया। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने आंध्र प्रदेश को पहली पारी में 173 रनों पर ढेर कर दिया और फिर अपनी पहली पारी में 460 रनों का विशाल स्कोर बनाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 17, 2018 • 10:48 PM

इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी आंध्र प्रदेश 284 रनों पर ही ढेर हो गई और पारी और तीन रनों से मैच गंवा बैठी। 

Trending

आंध्र प्रदेश की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज सीआर गणनेश्वर ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए जबकि साई कृष्णा ने नाबाद 82 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रशांत कुमार ने 52 रनों की पारी खेली। प्रशांत ने गणनेश्वर के साथ पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के जाने के बाद हिमाचल प्रदेश के गेंदबाज हावी हो गए और लगातार विकेट लेकर आंध्र प्रदेश को हार पर मजबूर किया। 

गणनेश्वर ने अपनी पारी में 191 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का लगाया। साई कृष्णा ने 171 गेंदों पर 11 चौके और छक्का मारा। प्रशांत ने अपनी पारी में 142 गेंदें खेलीं तथा छह चौके जड़े। 

हिमाचल प्रदेश की तरफ से मयंक डागर और गुरविंदर सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। अर्पित गुलेरिया ने दो विकेट अपने नाम किए। कप्तान प्रशांत चोपड़ा को एक सफलता मिली। 

चंडीगढ़ के आई.एस. बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया तमिलनाडु और पंजाब का मैच बेनतीजा रहा। 

तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 215 रन बनाए थे। पंजाब ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (268) की बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी के दम पर 479 रनों का स्कोर खड़ा कर 264 रनों की बढ़त ले ली थी। तमिलनाडु मैच के चौथे और आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 383 के स्कोर के साथ मैच ड्रॉ करा ले गई। 

दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए कप्तान बाबा इंद्रजीत ने 93, सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और दिनेश कार्तिक ने 74-74, नारायण जगदीशन ने 54 तथा विजय शंकर ने नाबाद 51 रनों की पारियां खेलीं। 

विजय के साथ युवा बल्लेबाज शाहरुख खान 11 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इसी ग्रुप में बंगाल और हैदराबाद का मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ। बंगाल ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए थे। मेजबान हैदराबाद अपने घर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में अपनी पहली पारी में 312 रन ही बना सकी। इस लिहाज से बंगाल के पास 24 रनों की बढ़त थी। 

मैच के चौथे और आखिरी दिन बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए थे। उसने अभिमन्यू ईश्वरन (2) के रूप में अपना एक मात्र विकेट खोया। सुदीप चटर्जी 30 और अभिषेक रमन 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement