17 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| मेजबान हिमाचल प्रदेश ने यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में आंध्र प्रदेश को पारी और तीन रनों से हरा दिया। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने आंध्र प्रदेश को पहली पारी में 173 रनों पर ढेर कर दिया और फिर अपनी पहली पारी में 460 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी आंध्र प्रदेश 284 रनों पर ही ढेर हो गई और पारी और तीन रनों से मैच गंवा बैठी।
आंध्र प्रदेश की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज सीआर गणनेश्वर ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए जबकि साई कृष्णा ने नाबाद 82 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रशांत कुमार ने 52 रनों की पारी खेली। प्रशांत ने गणनेश्वर के साथ पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के जाने के बाद हिमाचल प्रदेश के गेंदबाज हावी हो गए और लगातार विकेट लेकर आंध्र प्रदेश को हार पर मजबूर किया।