बेटे का नाम याकूब या दाऊद न रखने की सलाह पर इरफ़ान पठान ने दिया शांत लेकिन करारा जवाब
27 दिसंबर,दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान हाल ही में पिता बने हैं। उनकी वाइफ सफा बेग ने प्यारे से लड़के को जन्म दिया है। इरफान ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर किया
27 दिसंबर,दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान हाल ही में पिता बने हैं। उनकी वाइफ सफा बेग ने प्यारे से लड़के को जन्म दिया है। इरफान ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर किया जिसके बाद उन्हें ढेरों बधाईयां मिली। लेकिन एक शख्स ने ऐसा ट्वीट किया जिसे देखकर इरफान के किसी भी शख्स को गुस्सा आ जाए। लेकिन इरफान ने उस शख्स की बात पर अपना धैर्य ना खोते हुए उन्हें सीधे शब्दों बहुत ही करारा जवाब दिया।
कोहली को बनाया अंतर्राष्ट्रीय वनडे टीम का कप्तान
Trending
उस शख्स ने इरफान को पिता बनने पर शुभकामनांए देते हुए ट्वीट किया “ पिता बनने पर बहुत-बहुत बधाइयां इरफान पठान। लेकिन भाई उसका नाम दाउद या फिर याकूब मत रख देना। यह दुनिया हास्यास्पद है। इसका जवाब देते हुए इरफान पठान ने ट्वीट किया “नाम चाहें जो भी रखेंगे, लेकिन एक बात पक्की हैं, ये भी पापा और बड़े पापा की तरह मुल्क का नाम रोशन करेगा।” हम आपको बता दें कि इरफान पठान ने अपने बेटे के नाम इरफान खान पठान रखा है।
मोहम्मद शमी की जगह यह गेंदबाज होगा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल
उन्होंने कहा कि यह नाम उनके परिवार के दिल के बहुत करीब है। इरफान पठान फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। इरफान फिटनेस और फॉर्म से काफी जूझ रहें हैं। इरफान पठान ने भारत के लिए साल 2003 में पदार्पण किया था। मोहम्मद शमी, रहाणे और रोहित शर्मा के बाद 2 बड़े भारतीय खिलाड़ी भी हुए वनडे सीरीज से बाहर
@MSDivyanshu naam chahe jo bhi rakhenge lekin Ek baat Pakki hai wo bhi papa or bade papa ki tarah is mulk ka naam Roshan hi karega #withlove
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 22, 2016