27 दिसंबर,दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान हाल ही में पिता बने हैं। उनकी वाइफ सफा बेग ने प्यारे से लड़के को जन्म दिया है। इरफान ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर किया जिसके बाद उन्हें ढेरों बधाईयां मिली। लेकिन एक शख्स ने ऐसा ट्वीट किया जिसे देखकर इरफान के किसी भी शख्स को गुस्सा आ जाए। लेकिन इरफान ने उस शख्स की बात पर अपना धैर्य ना खोते हुए उन्हें सीधे शब्दों बहुत ही करारा जवाब दिया।
कोहली को बनाया अंतर्राष्ट्रीय वनडे टीम का कप्तान
उस शख्स ने इरफान को पिता बनने पर शुभकामनांए देते हुए ट्वीट किया “ पिता बनने पर बहुत-बहुत बधाइयां इरफान पठान। लेकिन भाई उसका नाम दाउद या फिर याकूब मत रख देना। यह दुनिया हास्यास्पद है। इसका जवाब देते हुए इरफान पठान ने ट्वीट किया “नाम चाहें जो भी रखेंगे, लेकिन एक बात पक्की हैं, ये भी पापा और बड़े पापा की तरह मुल्क का नाम रोशन करेगा।” हम आपको बता दें कि इरफान पठान ने अपने बेटे के नाम इरफान खान पठान रखा है।