VIDEO एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन दिखा अद्भूत नजारा, नाथन लियोन की इस फील्डिंग ने जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल
23 नवंबर, ब्रिस्बेन (CRICKETNMORE)। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के चार विकेट 196 रनों पर चटका दिए। गाबा मैदान पर खेले जा रहे इस मैच
23 नवंबर, ब्रिस्बेन (CRICKETNMORE)। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के चार विकेट 196 रनों पर चटका दिए। गाबा मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में रोशनी कम होने के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। पहले दिन सिर्फ 80.3 ओवर ही फेंके जा सके। डेविड मलान 28 और मोइन अली 13 रन बनाकर नाबाद हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पॅट कमिंस ने 2 विके और मिचेल स्टार्क को 1 विकेट मिला। इसके अलावा एक विके रन आउट के तौर पर गिरा। आपको बता दें कि इंग्लैंड के तरफ से जेम्स विंस ने 83 रन बनाए लेकिन एक गलतफहमी ने उनके शतक बनानें की उम्मीद को खत्म कर दिया।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
जेम्स विंस ऑस्ट्रेलिलाई स्पिनर नाथन लियोन के एक बेहद ही कमाल के थ्रो पर रन आउट हुए। इस थ्रो के देखकर हर कोई हैरान रह गया था। आप भी देखिए वो हैरान करने वाला थ्रो►
Huge moment! Simply outstanding from Nathan Lyon in the field: https://t.co/P6sH6ROa7L #Ashes pic.twitter.com/3hKwvzYS0v
— cricket.com.au (@CricketAus) November 23, 2017