Babar Azam (IANS)
पर्थ, 12 नवंबर | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि पाकिस्तान के बाबर आजम बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उनमें विराट कोहली तथा स्टीव स्मिथ की बराबरी करने की क्षमता है। बाबर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और अब उनकी कोशिश टेस्ट सीरीज में भी इस फॉर्म को बरकरार रखने की होगी।
हसी को लगता है कि अगर बाबर अपने अंदर सुधार करते हैं तो वह कोहली, स्मिथ, केन विलियम्सन, की फेहरिस्त में शामिल हो सकते हैं।
फॉक्स स्पोटर्स ने हसी के हवाले से लिखा है, "मुझे ईमानदारी से लगता है कि जब हम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात करते हैं तो बाबर में वो क्षमता है कि वह अपना नाम इस सूची में ला सकें। हम कोहली, स्मिथ, विलियम्सन और जोए रूट की बातें करते हैं।"