Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, बाबर में कोहली, स्मिथ की बराबरी करने की क्षमता

पर्थ, 12 नवंबर | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि पाकिस्तान के बाबर आजम बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उनमें विराट कोहली तथा स्टीव स्मिथ की बराबरी करने की क्षमता है। बाबर ने हाल ही में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 12, 2019 • 15:01 PM
Babar Azam
Babar Azam (IANS)
Advertisement

पर्थ, 12 नवंबर | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि पाकिस्तान के बाबर आजम बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उनमें विराट कोहली तथा स्टीव स्मिथ की बराबरी करने की क्षमता है। बाबर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और अब उनकी कोशिश टेस्ट सीरीज में भी इस फॉर्म को बरकरार रखने की होगी।

हसी को लगता है कि अगर बाबर अपने अंदर सुधार करते हैं तो वह कोहली, स्मिथ, केन विलियम्सन, की फेहरिस्त में शामिल हो सकते हैं।

Trending


फॉक्स स्पोटर्स ने हसी के हवाले से लिखा है, "मुझे ईमानदारी से लगता है कि जब हम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात करते हैं तो बाबर में वो क्षमता है कि वह अपना नाम इस सूची में ला सकें। हम कोहली, स्मिथ, विलियम्सन और जोए रूट की बातें करते हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर वह इसी तरह (अभ्यास मैच में लगाए गए शतक) टेस्ट में कुछ बड़े शतक लगाते हैं तो वह भी उतने भी शानदार, लाजवाब और बेहतरीन खिलाड़ी हैं।"

बाबर ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में 157 रन बना टेस्ट सीरीज के लिए ताल ठोक दी है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement