Advertisement

मुंबई इंडियंस ने बनाया IPL में अपना सबसे कम स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद 31 रन से जीता रोमांचक मैच

मुंबई, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस का खराब फॉर्म घर में भी जारी रहा और वह अपनी मेजबानी में भी हार के सिलसिले को नहीं तोड़ पाई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में मंगलवार को उसका

Advertisement
 Hyderabad beat Mumbai by 31 runs in 23rd match of ipl 2018
Hyderabad beat Mumbai by 31 runs in 23rd match of ipl 2018 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 25, 2018 • 12:20 AM

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई का पहला विकेट 12 के कुल स्कोर पर इविन लुइस के रूप में गिरा। यहां से विकेटों का सिलसिल रूका नहीं। दूसरे छोर से सूर्यकुमार यादव (34) विकेट गिरते रहने का तमाशा देखते रहे। सूर्यकुमार का थोड़ा बहुत साथ क्रुणाल पांड्या का मिला जिन्होंने 24 रनों की पारी खेली और उनके साथ चौथे विकेट लिए 40 रनों की साझेदारी की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 25, 2018 • 12:20 AM

क्रुणाल के जाने के बाद एक बार फिर सूर्य कुमार अकेल पड़ गए। हालांकि वो जब तक विकटे पर थे मुंबई के जीतने की उम्मीदें जिंदा थीं लेकिन 77 के कुल स्कोर पर उन्हें थम्पी ने राशिद के हाथों कैच करा मुंबई की सभी उम्मीदों को धराशायी कर दिया। 

Trending

 आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

एक तरीके से यह मैच गेंदबाजों के नाम रहा। हैदराबाद से पहले मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। 

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और उनके गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर हैदराबाद को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। 

मुंबई के लिए मिशेल मैक्लेघन, मयंक मारकंडे, हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान को एक सफलता मिली।

हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन और यूसुफ पठान ने 29-29 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ दो और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। 

अंत में पठान ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश तो की, लेकिन जैसी ही उन्होंने अपने गियर बदले तभी सीमा रेखा पर रहमान की गेंद पर हार्दिक ने उनका कैच लपक हैदराबाद को ऑल आउट कर दिया। 

खराब शुरुआत से मेहमान टीम उबर नहीं पाई। 20 रनों पर ही उसने शिखर धवन (5) और रिद्धिमान साहा (0) के विकेट खो दिए थे। इन दोनों को मैक्लेघन ने दूसरे ओवर में पवेलियन भेजा। 

मनीष पांडे (16) ने विलियमसन के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े। हार्दिक ने मनीष को आउट कर विलियमसन को अकेला छोड़ दिया। शाकिब अल हसन दो रन बनाकर रन आउट हो गए। 

मोहम्मद नबी ने 14 रनों का योगदान दिया। उनकी पारी का अंत मंयक ने उन्हें बोल्ड कर किया। यहां से यूसुफ लड़ते रहे लेकिन उनका संघर्ष टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में असफल ही रहा।
 

Advertisement


TAGS
Advertisement