Hyderabad vs Mumbai: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के करो या मरो मैच में कीरोन पोलार्ड के लिए एक अजीब हालात पैदा हो गए थे। हुआ यूं कि कैरेबियाई क्रिकेटर को एलबीडब्ल्यू दिया गया सिद्धार्थ कौल की सीधी गेंद पोलार्ड के पैड से टकराई और वह स्टंप के ठीक सामने थे जिसके चलते ऑनफील्ड अंपयार ने उन्हें आउट करार दिया।
ऐसा लग रहा था कि गेंद मिडिल-लेग से टकरा रही है। ऑनफील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा को पूरा यकीन था कि कीरोन पोलार्ड आउट होंगे। उन्होंने अपनी उंगली उठाई और पोलार्ड को आउट दे दिया। विचार-विमर्श के बाद पोलार्ड ने झिझकते हुए ऑनफील्ड अंपायर के इस फैसले के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया।
कीरोन पोलार्ड ने जब मैदान पर मौजूद स्क्रीन के रिप्ले में देखा कि कोई बल्ला नहीं लगा है तो पोलार्ड ने थर्डअंपायर के फैसला देने से पहले ही वापस चलना शुरू कर दिया। ऐसा लग रहा था कि उनकी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। पोलार्ड मैदान से बाहर निकल ही गए थे कि बॉल ट्रैकर ने सबके चेहरे पर मुस्कान ला दी। बॉल ट्रैकर में देखने के बाद साफ पता चला कि गेंद स्टंप को मिस कर रही है जिसके चलते पोलार्ड बच गए।
— No caption needed (@jabjabavas) October 8, 2021