I am used to it now, it’s been three World Cups says Yuzvendra Chahal (Image Source: IANS)
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि अब ड्रॉप होने की आदत सी हो गई है। ये उनकी जिंदगी का हिस्सा हो चुका है। ये पहला मौका नहीं है जब चहल को टीम मैनेजमेंट ने नजरअंदाद किया है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।
हालांकि, कोच और कप्तान ने इस फैसले के पीछे वजह बल्लेबाजी में गहराई लाना बताया है, लेकिन घरेलू सरजमीं पर युजवेंद्र चहल जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज को बाहर रखने के फैसले पर कई क्रिकेट दिग्गज ने भी हैरानी जताई है। अब, इस मुद्दे पर चहल ने खुलकर अपनी बात रखी है।
चहल को 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक घरेलू धरती पर होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली।