virat kohli (Twitter)
मेलबर्न, 25 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लोगों के बीच बनी अपनी सार्वजनिक छवि को ज्यादा तवज्जों नहीं दे रहे हैं। कोहली ने तीसरे टेस्ट की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं क्या करता हूं या मैं क्या सोचता हूं। मैं बैनर लेकर पूरी दुनिया को यह नहीं बताने वाला कि मैं ऐसा हूं और आपको मुझे पसंद करने की जरूरत है। इस तरह की चीजें बाहर होती रहती हैं।"
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 146 रन से जीतकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।
उन्होंने कहा, "मेरा इन पर चीजों पर कोई नियंत्रण नहीं है। यह व्यक्तिगत पसंद है कि आप किसी चीज पर अपना ध्यान देना चाहते हो। मेरा ध्यान टेस्ट मैच पर है। टेस्ट मैच जीतने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर।"