खुलासा: इशान किशन की धमाकेदार पारी के पीछे था धोनी का हाथ Images (image source twitter)
10 मई। (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 41वें मैच में केकेआर की टीम को मुंबई इंडियंस ने 102 रन से हरा दिया। इस जीत में इशान किशन को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
मैच के बाद अपनी शानदार पारी के बारे में इशान किशन ने कहा कि 'धोनी भाई से मुझे अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी टिप्स मिलते हैं। इशान किशन ने कहा कि धोनी से जब भी बात होती है तो वो मुझे बल्लेबाजी को लेकर कई बातें बताते रहते हैं। धोनी ने मुझे कहा कि बल्लेबाजी के दौरान थोड़ा टाइम ले और उस समय के हालात को समझ कर अपनी बल्लेबाजी की पारी को आगे बढ़ाए।'
इशान किशन ने कहा कि धोनी जैसे दिग्गज के टिप्स के कारण ही मैं आज अपने करियर में अच्छा परफॉर्मेंस कर पा रहा हूं। आपको बता दें कि इशान किशन ने केकेआर के खिलाफ मैच में केवल 17 गेंद पर अर्धशतक जमाकर धमाका कर दिया है।