भारत की T20 टीम में शामिल हुए बासिल थंपी ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिया सफलता का श्रेय
6 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है। जिसमें तेज गेंदबाज बासिल थंपी, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा
थंपी ने अपनी गेंदबाजी स्पीड का श्रेय ग्लैन मैकग्राथ को दिया है। उन्होंने कहा कि “ मैकग्राथ ने मुझे सलाह दी कि मैं गेंदबाजी करते हुए स्पीड कम न करूं और मैंने इस बात को दिमाग में बैठा लिया। मैंने पेस फाउंडेशन के हेड कोच एम सेंथिल सर से भी बातचीत की। उन्होंन मुझे बहुत प्रेरित भी किया जिससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया।“
थंपी ने कहा “आईपीएल मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है,खासकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुआ मैच। जिसमें मैंने अपने आखिरी दो ओवरों में रोहित शर्मा और काइरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ मैने करीब 10 यॉर्कर गेंद डाली थी। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
आईपीएल 2017 में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड भी दिया गया था।