Advertisement

जोफ्रा आर्चर ने भरी हुंकार, कहा- टेस्ट क्रिकेटर के रूप में बेस्ट साल आना बाकी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का मानना है कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेटर के रूप में बेस्ट साल आना बाकी है क्योंकि वह अभी सिर्फ 26 वर्ष के ही हैं। आर्चर ने इस बात को स्वीकार किया

Advertisement
I think my best years as a Test cricketer are ahead of me says Jofra Archer
I think my best years as a Test cricketer are ahead of me says Jofra Archer (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Aug 25, 2021 • 01:41 PM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का मानना है कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेटर के रूप में बेस्ट साल आना बाकी है क्योंकि वह अभी सिर्फ 26 वर्ष के ही हैं। आर्चर ने इस बात को स्वीकार किया कि कोहनी की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिस करना उनके लिए परेशान करने वाला है।

IANS News
By IANS News
August 25, 2021 • 01:41 PM

आर्चर कोहनी में फ्रैक्चर के कारण पूरे साल के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज के अलावा आर्चर टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज में भी शामिल नहीं होंगे।

Trending

आर्चर ने बुधवार को डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में लिखा, "जब मुझे इस बारे में पता चला कि मैं कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से 2021 में वापसी नहीं कर पाऊंगा तो इसे पचा पाना मेरे लिए कठिन था। लेकिन मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सभी कुछ किसी वजह से होता है।"

उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कई बार कहा है कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट का प्रारूप काफी महत्वपूर्ण है और इसमें कोई बदलाव नहीं है। भारत के खिलाफ अहम सीरीज से बाहर रहना निराशाजनक है और मैं इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले सकूंगा। लेकिन मैं सिर्फ 26 साल का हूं और मेरे ख्याल से एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में मेरा बेस्ट साल आना बाकी है।"

आर्चर आखिरी बार भारत के खिलाफ इस साल फरवरी में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते नजर आए थे जहां उन्होंने सात विकेट झटके थे।

Advertisement

Advertisement