आईपीएल के तुरंत बाद खेली जाएगी इस देश की नई T20 लीग, आईसीसी ने दी हरी झंडी
नई दिल्ली, 22 फरवरी (CRICKETNMORE)| कनाडा की अपनी पहली घरेलू टी-20 लीग ग्लोबल टी-20 कनाडा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से स्वीकृति मिल गई है। इस स्वीकृति से क्रिकेट कनाडा काफी खुश है। गुरुवार को एक राजधानी दिल्ली
इस लीग में छह टीमें होंगी, जिनके मैच टोरंटो के टोरंटो क्रिकेट स्केटिंग एवं कर्लिग क्लब, सनीब्रुक पार्क, माप्ले लीफ क्रिकेट क्लब में खेले जाएंगे। लीग में हिस्सा लेने वाली हर टीम में कनाडा के चार-चार खिलाड़ी शामिल हैं और अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं।
इस मौके पर क्रिकेट कनाडा के अध्यक्ष रणजीत सैनी ने कहा, "इस लीग में कनाडा में खेले जाने वाले क्रिकेट को पूरी तरह से बदलने की क्षमता है। यह एक बड़ी चुनौती है और क्रिकेट कनाडा एक सफल लीग के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह लीग न केवल एक बड़ी प्रतियोगिता होगी, बल्कि इससे कनाडा के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।"
Trending