ICC-Nium hackathon with Dinesh Karthik on jury panel picks 3D Augmented Reality innovation as winner (Image Source: IANS)
नयी दिल्ली, 17 मार्च अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और ऑन डिमांड मनी मूवमेंट के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म नियम ने ग्लोबल हैकेथॉन में नेक्स्ट इन के लिए विनिंग आईडिया की घोषणा की है।
बेंगलुरु में फिनाले ने टीम फानिसको द्वारा प्रस्तुत वेब एआर टेकनोलॉजी पर आधारित विजयी आईडिया चुना है। वे लाइव क्रिकेट देखने के अनुभव को 3डी ऑगमेंटेड रियल्टी के जरिये बढ़ाते हैं जिसमें यूजर्स को अपने घर के आराम में रियल टाइम में गेम खेलने का मौका मिलता है।
यह आईसीसी ऐप में समन्वित हो सकता है और खिलाड़ियों का गहराई से परिचय देता है, जिससे क्रिकेट दर्शक एक्शन के नजदीक आते हैं।