Prithvi Shaw Unsold In IPL Mega Auction: ब्रायन लारा (Brian Lara), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जिस युवा भारतीय बल्लेबाज़ की तुलना होती थी वो आज आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में 75 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 25 वर्षीय विस्फोटक बैटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की।
बीते 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आईपीएल मेगा ऑक्शन आयोजित किया था जिसमें पृथ्वी अपने बेस प्राइस में भी नहीं बिके यही वज़ह है अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके मोहम्मद कैफ इस युवा खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के हैं। मोहम्मद कैफ ने ये खुलासा तक कर दिया है कि DC ने उन्हें खुद को साबित करने के कई मौके दिये, लेकिन इसके बावजूद पृथ्वी ऐसा नहीं कर पाए।
उन्होंने जियो सिनेमा पर पृथ्वी पर बात करते हुए ये खुलासा किया। वो बोले, 'दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को खूब बैक किया। उम्मीद ये थी कि ये पावरप्ले का प्लेयर है और एक ओवर में छह चौके भी मार सकता है। उन्होंने ऐसा किया भी है। उनमें काफी क्षमता थी, इस उम्मीद में उन्हें काफी बैक किया गया। हम सोचते थे कि अगर ये चल गया तो हम मैच जीत जाएगे, ये चल गया तो जीत जाएंगे। इस उम्मीद में उन्हें काफी मौके मिले।'
Prithvi Shaw needs to go back to basics : Mohammad Kaif
— JioCinema (@JioCinema) November 25, 2024
Keep watching the Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction LIVE on #JioCinema & #StarSports https://t.co/nuBiKyfyEh#TATAIPL AuctiononJioStar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuctiononJioStar #JioCinemaSports AuctionLive?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#GooglePayMegaAuctionLive pic.twitter.com/sOLT8K4sob