WI vs BAN: पहले टेस्ट में जीत की दहलीज पर वेस्टइंडीज, इन 2 गेंदबाजों के आगे ढेर हुई बांग्लादेश टीम (Image Source: AFP)
West Indies vs Bangladesh 1st Test Day 4 Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर है। 334 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 109 रन पर 7 विकेट गवा दिए हैं। दिन के अंत पर जाकेर अली (15) औऱ हसन महमूद (0) नाबाद पवेलियन लौटे।
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 45 रन और लिटन दास ने 22 रन बनाए, बाकी सभी खिलाड़ी सस्ते में आउट हुए।
वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में केमार रोच और जेडन सील्स ने 3-3 विकेट, वहीं शमर जोसेफ ने 1 विकेट लिया।