Advertisement

यू-19 वर्ल्ड कप से आस्ट्रेलिया के हटने पर आईसीसी निराश

दुबई, 5 जनवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश की मेजबानी में इसी महीने होने वाले अंडर-19 विश्व कप से आस्ट्रेलिया का हटना निराशाजनक है। आस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से विश्व कप से हटने का फैसला

Advertisement
यू-19 वर्ल्ड कप से आस्ट्रेलिया के हटने पर आईसीसी निराश
यू-19 वर्ल्ड कप से आस्ट्रेलिया के हटने पर आईसीसी निराश ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 05, 2016 • 06:45 PM

दुबई, 5 जनवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश की मेजबानी में इसी महीने होने वाले अंडर-19 विश्व कप से आस्ट्रेलिया का हटना निराशाजनक है। आस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से विश्व कप से हटने का फैसला किया और आईसीसी ने आयरलैंड को आस्ट्रेलिया की जगह विश्व कप खेलने के लिए बुलाया है। बांग्लादेश में 27 जनवरी से होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के 11वें संस्करण में कुल 16 देश हिस्सा लेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को इससे पहले विश्व कप अंडर-19 से हटने की घोषणा की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 05, 2016 • 06:45 PM

सीए ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "हमारी सरकार से मिले सुझाव के अनुसार, बांग्लादेश दौरा हमारी टीम के लिए इस समय भी उतना ही असुरक्षित है, जितना कि बीते वर्ष अक्टूबर में हमारी टेस्ट टीम के प्रस्तावित दौरे के समय था।" हालांकि आईसीसी ने कहा है कि बांग्लादेश ने उचित सुरक्षा मानक पूरे किए थे, जिसे देखते हुए वहां इस 19 दिवसीय वल्र्ड कप के आयोजन का फैसला लिया गया।

Trending

आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "आईसीसी स्पष्ट कर देना चाहता है कि हमारे सुरक्षा प्रबंधक और एक स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में लगातार बनी हुई हैं, तथा सुरक्षा इंतजामात संतुष्टिप्रद हैं। इस तरह बांग्लादेश के सुरक्षा हालात इस आयोजन के लिए बिल्कुल मुफीद हैं।" आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, "आईसीसी, सीए की स्थिति और उनके निर्णय का सम्मान करता है, जो निश्चित तौर पर आस्ट्रेलियाई सरकार के सुझाव पर लिया गया, लेकिन हम उनके इस फैसले से निश्चित तौर पर हताश हैं।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement