ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आशीष नेहरा लेना चाहते थे संन्यास, सिर्फ इस वजह से बदला फैसला
27 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 1 नवंबर को दिल्ली में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। नेहरा के संन्यास के
उन्होंने आगे कहा “ मुझे परवाह नही हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में मुझे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं, लेकिन मैं दिल्ली के बाद जा रहा हूं। ये बात टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स जानते हैं।जब भी टीम इंडिया इंटरनेशनल मैच खेलने उतरती है तो वह अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों को खिलाती है।“
38 वर्षीय नेहरा ने कहा ‘ अगर भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला दिल्ली में नहीं हो रहा होता तो वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ही रिटायरमेंट ले लेते। लेकिन मुझे कोटला से रिटायर होने का मौका मिल रहा है इसलिए मैं ये मुकाबला खेल रहा हूं।
Trending
जरुर जानें: शाहिद अफरीदी के साथ विदेश में ये क्या कर रहे हैं हरभजन सिंह
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान करने के बाद चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी ये साफ कर दिया था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में नेहरा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं इसे लेकर कोई आश्वासन नही है।