ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आशीष नेहरा लेना चाहते थे संन्यास, सिर्फ इस वजह से बदला फैसला
27 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 1 नवंबर को दिल्ली में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। नेहरा के संन्यास के
27 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 1 नवंबर को दिल्ली में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। नेहरा के संन्यास के एलान के बाद कई लोगों ने सवाल उठाए थे कि नेहरा ने खुद ही अपने आपको फेयरवेल मैच के प्लेइंग इलेवन में चुन लिया है। जिसका नेहरा ने करारे अंदाज में जवाब देते पूरी बात सामनें रखी है।
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में नेहरा ने कहा “बड़े लोग सवाल कर रहे थे कि आशीष नेहरा ने खुद अपने आपको न्यूजीलैंड के पहले मुकाबले सिलेक्ट कर लिया। मीडिया का तो काम है कि चीजों को सनसनीखेज बनाकर पेश करना। हर किसी को अपनी राय रखने का हक है। लेकिन मैंने ये बात टीम मैनेजमेंट को क्लेयर कर दी थी कि दिल्ली में मैच आ गया है ओर मैं वही से क्रिकेट को अलविदा कहना चाहता हूं। जिसके बाद लोग कहने लगे कि जब मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन नहीं खेला तो उन्होंने खुद को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कैसे चुन लिया।" ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने बनाया इंटरनेशनल क्रिकेट में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे कोई टीम नही तोड़ना चाहेगी
Trending