Cricket Image for IPL 2021: पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी देखकर बोले ऋषभ पंत, उन पर कॉन्फिडेंस दिखाएं तो (Image Source: Google)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलकर टीम को सात विकेट से जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर कहा है कि टीम प्रबंधन को उन पर कॉन्फिडेंस था।
दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर पृथ्वी शॉ (82) की मैच जिताउ पारी के दम पर गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात को विकेट से हरा दिया।
पंत ने मैच के बाद कहा, " पृथ्वी शॉ के टैलेंट को सब जानते हैं, लेकिन उन पर कॉन्फिडेंस दिखाना पड़ता है। वह धमाल मचा सकते हैं अगर उनमें कॉन्फिडेंस दिखाया जाए। दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने उन्हें कॉन्फिडेंस दिया है।"