Advertisement

गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को पानी पिलाने वाले ट्रेंट बोल्ट का आय़ा बयान, ऐसी पिच पर मजा आता है

31 जनवरी। अपनी शानदार गेंदबाजी से चौथे वनडे मैच में भारत को करारी मात देने में अहम भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने कहा है कि स्विंग मिलने पर वह एक अलग ही गेंदबाज बन जाते हैं।

Advertisement
गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को पानी पिलाने वाले ट्रेंट बोल्ट का आय़ा बयान, ऐसी पिच पर मचा आता है Im
गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को पानी पिलाने वाले ट्रेंट बोल्ट का आय़ा बयान, ऐसी पिच पर मचा आता है Im (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 31, 2019 • 04:59 PM

31 जनवरी। अपनी शानदार गेंदबाजी से चौथे वनडे मैच में भारत को करारी मात देने में अहम भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने कहा है कि स्विंग मिलने पर वह एक अलग ही गेंदबाज बन जाते हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 31, 2019 • 04:59 PM

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बाउल्ट ने गुरुवार को सेडन पार्क मैदान पर खेले गए चौथे वनडे मैच में यहां की परिस्थितियों का जमकर फायदा उठाया। उन्होंने स्विंग होती अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर 21 रन देकर भारत के पांच खिलाड़ियों को आउट किया। 

बाउल्ट ने मैच के बाद कहा, "यह पूरी तरह से परिस्थितियों वाली बात है। गेंद को हवा में लहराते देखना अच्छा था। मुझे लगता है कि जब मुझे स्विंग मिलता है तो मैं निश्चित रूप से एक अलग गेंदबाज होता हूं। मैंने आज इसका (स्विंग) सबसे ज्यादा फायदा उठाया।" 

बाउल्ट की बेहतरीन स्पैल के चलते भारतीय टीम 92 रन पर ढेर हो गई और उसे आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। 

उन्होंने कहा, "यह उन चीजों में से एक है। आपको शीर्ष क्रम के कुछ विकेट हासिल होते हैं। जब उछाल मिलती है तब 10 ओवर फेंकना एक बहुत ही अनोखी बात है। लेकिन उन सब चीजों में यह अच्छा लगा कि गेंद बाद में भी स्विंग हो रही थी।" 

Trending

Advertisement

Advertisement