वार्म- अप मैच में धमाकेदार शतक जमाने वाले मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज को लेकर दिया ऐसा बयान
1 दिसंबर। सिडनी,| भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के बीच यहां खेला गया अभ्यास मैच बिना किसी नजीते के शनिवार को ड्रॉ पर समाप्त हो गया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश ने चौथे दिन शनिवार को छह विकेट के...
1 दिसंबर। सिडनी,| भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के बीच यहां खेला गया अभ्यास मैच बिना किसी नजीते के शनिवार को ड्रॉ पर समाप्त हो गया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश ने चौथे दिन शनिवार को छह विकेट के नुकसान पर 356 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम अपनी पहली पारी में 544 रन का विशाल स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। स्कोरकार्ड
भारतीय टीम इसके जवाब में चौथे और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 211 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया।
Trending
पहली पारी में 358 रन का स्कोर बनाने वाली भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में मुरली विजय ने 129 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली।
विजय ने 132 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के लगाए। राहुल ने 98 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया। हनुमा विहारी 32 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड
अभ्यास मैच के बाद मुरली विजय ने कहा कि वो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विजय ने बयान देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पिच पर बल्लेबाजी करने का अपना ही मजा है और वो आने वाले टेस्ट सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस करने की भरसक कोशिश करेंगे।