Advertisement

जावेद मिंयादाद का आरोप, इमरान खान ने 'खुदा' की तरह बर्ताव कर पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर दिया

लाहौर, 13 अगस्त | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी व पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने देश में क्रिकेट को बर्बाद कर...

Advertisement
Javed Miandad and Imran Khan
Javed Miandad and Imran Khan (Javed Miandad and Imran Khan)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 13, 2020 • 02:20 PM

लाहौर, 13 अगस्त | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी व पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने देश में क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है। मियांदाद ने कहा कि इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में अधिकारियों की नियुक्ति करके राज्य क्रिकेट को भी बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि पीसीबी में ऐसे लोगों को चुना गया, जिन्हें क्रिकेट की जीरो समझ है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 13, 2020 • 02:20 PM

मियांदाद ने अपने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, " पीसीबी में सभी अधिकारियों को खेल के बारे में एबीसी भी पता नहीं है। राज्य क्रिकेट के मामलों पर मैं व्यक्तिगत रूप से इमरान खान से बात करूंगा। मैं किसी को नहीं छोड़ूंगा, जो हमारे देश के लिए सही नहीं है।"

Trending

पूर्व कप्तान ने बमिर्ंघम के पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी के सीईओ वसीम खान की ओर अप्रत्यक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा, " आप एक ऐसे व्यक्ति को विदेश से लेकर लाए हैं, जो अगर हमसे चोरी करता है, तो आप उसे कैसे पकड़ेंगे?"

उन्होंने कहा, " जो खिलाड़ी वर्तमान में खेल रहे हैं उनका क्रिकेट में बड़ा भविष्य होना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि ये खिलाड़ी भविष्य में मजदूरों के रूप में समाप्त हों। उन्होंने (पीसीबी) विभागों को बर्बाद करने के बाद खिलाड़ियों को बेरोजगार छोड़ दिया है और अब वे खुद को रोजगार नहीं दे सकते हैं। मैं यह पहले भी कह रहा था, लेकिन वे इसे समझ नहीं पाए।"

63 साल के मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान, इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि पीसीबी कैसे काम करता है।

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, " मैं आपका कप्तान था। आप मेरे कप्तान नहीं थे। मैं राजनीति में आउंगा फिर आपसे बात करूंगा। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जिन्होंने हमेशा आपका नेतृत्व किया, लेकिन अब आप खुदा की तरह बर्ताव करते हैं। यह कुछ ऐसा लगता है कि आप ही इस देश में एक इंटलीजेंट हैं। आपको देश की परवाह नहीं है। आप मेरे घर आए और एक प्रधानमंत्री के रूप में बाहर निकले। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप इसे खारिज करके दिखाएं।"

Advertisement

Advertisement