Advertisement

IND v AUS 2019 : भारत - ऑस्ट्रेलिया वनडे में बने अबतक के रिकॉर्ड , इन खिलाड़ियों का दिखा है जलवा

 मार्च। भारत से टी-20 सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रहेगी। अबतक वनडे में दोनों टीमों के बीच 131 मैच खेले गए

Advertisement
IND v AUS 2019 : भारत - ऑस्ट्रेलिया वनडे में बने अबतक के रिकॉर्ड पर, इन खिलाड़ियों का दिखा है जलवा I
IND v AUS 2019 : भारत - ऑस्ट्रेलिया वनडे में बने अबतक के रिकॉर्ड पर, इन खिलाड़ियों का दिखा है जलवा I (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 01, 2019 • 12:47 PM

 मार्च। भारत से टी-20 सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रहेगी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 01, 2019 • 12:47 PM

अबतक वनडे में दोनों टीमों के बीच 131 मैच खेले गए हैं जिसमें 47 में भारत को जीत मिली है तो वहीं 74 मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही है।

Trending

भारत में ऑस्ट्रेलिया ने 56 मैच खेले हैं और 26 मैच में जीत मिली है। तो वहीं अपने घर पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मैच जीत पाने में सफल रहा है।

सबसे ज्यादा रन (भारत - ऑसट्रेलिया वनडे)

सचिन तेंदुलकर (भारत) 71 वनडे- 3077 रन, 9 शतक , 15 अर्धशतक 
रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 59 वनडे- 2164 रन, 6 शतक , 9 अर्धशतक 

भारत - ऑस्ट्रेलिया वनडे में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर 9 शतक
रोहित शर्मा 7 शतक 
विराट कोहली और रिकी पोटिंग 6 शतक 

सर्वोच्च स्कोर

209 रोहित शर्मा, बैंगलोर (2013) भारत के तरफ से
156 रन जॉर्ज बेली, नागपुर (2013) ऑस्ट्रेलिया के तरफ से

भारत - ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट

ब्रेट ली- 32 वनडे मैचों में 55 विकेट
कपिल देव- 41 वनडे मैचों में 45 विकेट

बेस्ट गेंदबाजी

6/27- मुरली कार्तिक (भारत), मुंबई 2007
6/39- केन मैकलेरी (ऑस्ट्रेलिया), नार्टिंघम, 1983

एक पारी में सबसे ज्यादा दफा 4 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज

ब्रेट ली ने 4 दफा ऐसा कारनामा किया है।
अजीत अगरकर ने 3 दफा ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने में सफल रहे हैं।
 

Advertisement

Advertisement