क्या KL Rahul के लिए बंद हो गए हैं टी20 टीम के दरवाजे? अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम में नहीं मिली जगह
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले हैं, लेकिन विकेटकीपर बैटर केएल राहुल को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 टीम में जगह नहीं मिली है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ताओं ने राहुल को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में इसलिए नहीं चुना है क्योंकि वो टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर, दोनों में ही अन्य विकल्पों की तरफ देख रहे हैं। केएल राहुल ने फटाफट फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए ज्यादातर मुकाबले ओपनिंग बैटर के तौर पर खेले हैं, लेकिन अब टीम के पास यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे विकल्प मौजूद हैं।
इतना ही नहीं, विकेटकीपर के तौर पर फिलहाल टीम के पास जितेश शर्मा, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे विस्फोटक खिलाड़ी हैं जिस वजह से केएल राहुल के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर आगामी आईपीएल में केएल राहुल कुछ कमाल नहीं करते तो ऐसे में उनके लिए टी20 टीम के दरवाजे पूरी तरह बंद हो जाएंगे।
Trending
Agree With This XI?#AFGvIND #INDvAFG #India #TeamIndia #RohitSharma #ViratKohli #T20worldcup pic.twitter.com/dlIwW0SFe7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 7, 2024
Also Read: Live Score
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार