भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG T20) के बीच गुरुवार 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) को एक बार फिर टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। हाल ही में केएल राहुल ने अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिली है जिस वजह से फैंस हैरान हैं।
अगर आप भी राहुल के सेलेक्ट ना होने से हैरान हैं तो आपको बता दें कि केएल राहुल के लिए टी20 टीम में जगह बना पाना अब थोड़ा मुश्किल हो गया है। दरअसल, इस विकेटकीपर बैटर ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेला था जो कि टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था।
Some Major Talking Points After India's T20I Squad Announcement!#Cricket #India #TeamIndia #KLRahul #ShreyasIyer pic.twitter.com/YDk4uVYaSj
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 7, 2024
इस मुकाबले में इंडियन टीम को बेहद बुरी हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से ही राहुल की टीम में वापसी नहीं हुई है। बीते समय में भारतीय चयनकर्ताओं ने युवाओं को टी20 टीम में शामिल करने पर जोर दिया है और इसी बीच अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि राहुल टी20 टीम में विकल्प के तौर पर नहीं देखे जा रहे।