Advertisement

VIDEO: 'फिरकी के सामने बेबस अंग्रेज', चालाक अश्विन के 'माइंड गेम' में फंसे लॉरेंस

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। अश्विन ने इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों सिबली और लॉरेंस को सस्से में निपटा दिया था।

Advertisement
Cricket Image for Ravichandran Ashwin Mind Game To Dismiss Dan Lawrence
Cricket Image for Ravichandran Ashwin Mind Game To Dismiss Dan Lawrence (Ravichandran Ashwin (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 14, 2021 • 12:20 PM

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में रोहित शर्मा के 161 रनों की बदौलत टर्निंग ट्रैक पर 329 रनों का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड के लिए इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहने वाला था और ऐसा ही कुछ उनकी बल्लेबाजी के दौरान देखने को भी मिला।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 14, 2021 • 12:20 PM

अश्विन ने इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों सिबली और लॉरेंस को सस्ते में निपटा दिया लेकिन जिस तरह उन्होंने डेनियल लॉरेंस के साथ मांइड गेम खेला उसने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया कि क्यों उन्हें क्रिकेट के सबसे चालाक गेंदबाजों में से एक माना जाता है। रविचंद्रन अश्विन ने लंच से ठीक पहले अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर लॉरेंस को आउट किया था। 

Trending

रविचंद्रन अश्विन इस बात को अच्छे से जानते थे कि बल्लेबाज लंच से पहले आखिरी गेंद खेलने के लिए उत्सुक है। अश्विन ने चालाकी करते हुए अंतिम गेंद फेंकने में काफी समय लगाया ताकि बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा सोचे और गलती करे। अश्विन का मांइड गेम काम आया और लॉरेंस अतिरिक्त समय के चलते ज्यादा सोच विचार में पड़कर अपना विकेट गंवा बैठे।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन को सिराज से पहले गेंद सौंपी और उन्होंने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया था। लंच तक इंग्लैंड की टीम ने 39 रन बनाने में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन के सामने बेबस नजर आए और अश्विन ने इसका बखूबी फायदा उठाया।

Advertisement

Advertisement