Advertisement

रिपोर्टर ने CSK की कप्तानी के बारे में पूछा सवाल, जडेजा ने 2 शब्दों में दिया जवाब

रवींद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। अब इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करते हुए जडेजा ने अपने करियर का तीसरा शतक लगा दिया है।

Advertisement
Cricket Image for Ind Vs Eng Ravindra Jadeja On Ms Dhoni Csk Captaincy Debacle
Cricket Image for Ind Vs Eng Ravindra Jadeja On Ms Dhoni Csk Captaincy Debacle (Ravindra Jadeja (Image Source: Twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 03, 2022 • 01:26 PM

आईपीएल 2022 को बीच में छोड़ने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने काफी लंबे टाइम बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। आईपीएल 2022 की शुरुआत में धोनी ने कप्तानी से हटने का फैसला करने के साथ, जडेजा को नए नेता के रूप में नामित किया था। लेकिन, सीएसके को आईपीएल सीज़न में अपनी सबसे खराब शुरुआत का सामना करना पड़ा और टीम पहले छह मैचों में केवल दो जीत हासिल कर पाई। बाद में जडेजा चोटिल हो गए और पूरे सीजन से बाहर हो गए और धोनी एक बार फिर सीएसके के कप्तान बने।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 03, 2022 • 01:26 PM

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन के मैदान पर जडेजा ने अपना तीसरा टेस्ट शतक बनाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जडेजा से पूछा गया था कि क्या वह सीएसके वाले एपिसोड के बाद मजबूती से वापसी करने के लिए अधिक दृढ़ थे? इसका जवाब 2 शब्दों में देते हुए जडेजा ने कहा, 'बिल्कुल नहीं।'

Trending

जडेजा ने आगे कहा, 'जो हुआ, हुआ। आईपीएल मेरे दिमाग में नहीं था। जब भी आप भारत के लिए खेल रहे हों तो आपका पूरा ध्यान भारतीय टीम पर होना चाहिए। मेरे लिए भी ऐसा ही था भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने से बेहतर कोई संतुष्टि नहीं है।'

यह भी पढ़ें: मोहम्मद आसिफ बोले-'मैं विराट कोहली को बता सकता हूं कि कब वो ठीक हो सकता है'

जडेजा ने अपनी पारी के बारे में बोलते हुए कहा, 'भारत के बाहर ऐसा करना वाकई अच्छा लगता है, खासकर इंग्लैंड में। बतौर खिलाड़ी 100 रन बनाना वाकई बहुत बड़ी बात है। मैं वास्तव में इससे एक खिलाड़ी के रूप में अपने आप में कुछ आत्मविश्वास ला सकता हूं। इंग्लैंड में विशेष रूप से स्विंगिंग कंडिशन में 100 रन बनाना वास्तव में अच्छा लगता है।'

Advertisement

Advertisement