Ind vs Eng: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
Ind vs Eng, Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त यानी कले से शुरू हो रहा है। इस टेस्ट मैच के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा चुका है।
Ind vs Eng, Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त यानी कले से शुरू हो रहा है। इस टेस्ट मैच के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा चुका है। शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस बात की पुष्टि कर दी है। विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'शार्दुल ठाकुर तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। वो दूसरा टेस्ट मैच हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से नहीं खेल पाएंगे।' पहले टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे।
Trending
शार्दुल ठाकुर के खाते में दोनों पारियों में 2-2 विकेट आए थे। शार्दुल ठाकुर की जगह टीम इंडिया में दूसरे टेस्ट मैच में इशांत शर्मा खेल सकते हैं। इंशात के पास लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने का भी अच्छा अनुभव है। 2014 में वापस चौथी पारी में इशांत के सात विकेट के दमपर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी।
Virat Kohli (in Press) said "Shardul Thakur should be available for the third test, he is missing the second Test due to Hamstring".
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2021
ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के सबसे प्रबल दावेदार लग रहे हैं। इशांत शर्मा के अलावा उमेश यादव भी शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। उमेश यादव तेज गेंद फेंकने के साथ ही गेंद को सीम कराने की भी क्षमता रखते हैं। उमेश यादव नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं और पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग कराने की भी क्षमता रखते हैं।