T20 World Cup 2021: पाकिस्तान से मिली हार के बाद अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 विश्व कप में करो या मरो का मुकाबला खेलना है। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस में बेचैनी और एक्साइटमेंट दोनों ही चरम पर है। टीम इंडिया के फैंस क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा इमोशनल हैं यही वजह है कि जब-जब टीम इंडिया हारती है तब-तब खिलाड़ियों को उनके गुस्से का सामना करना पड़ता है।
टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कभी भी टी-20 वर्ल्ड कप का मैच नहीं जीत सकी है। ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि भारत न्यूज़ीलैंड से हारकर टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए। हम चाहेंगे कि भारत न्यूज़ीलैंड को हराए और टी-20 वर्ल्ड में अपना सफर जारी रखे लेकिन खुदा ना खास्ता अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर भारतीय फैंस को इस शख्स की बात सुननी चाहिए।
पाकिस्तान से मिली हार के बाद मैदान से बाहर जा रहे भारतीय फैन से एक शख्स ने मजाक उड़ाते हुए पूछा, 'सर बड़े मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं क्या हुआ? 10 विकेट की हार? मौका-मौका में तो 2 टीवी तोड़ दिया था? सवाल दिल को चुभने वाले थे लेकिन भारतीय फैन ने संयम से जवाब देते हुए कहा, 'क्या आप चाहते हैं हम नहीं मुस्कुराएं। भारत से हम तो नहीं मुस्कुराएं। हम नहीं मुस्कुराएंगे तो कौन मुस्कुराएगा।'