Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंडिया की हार पर रोने वालों को देखना चाहिए ये VIDEO, NZ के खिलाफ हुई हार तो देगा मजबूती

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान से मिली हार के बाद अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 विश्व कप में करो या मरो का मुकाबला खेलना है। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस में बेचैनी और एक्साइटमेंट

Advertisement
Cricket Image for Ind Vs Nz Even If Team India Loses Against Nz Fans Will Have To Keep Control
Cricket Image for Ind Vs Nz Even If Team India Loses Against Nz Fans Will Have To Keep Control (IND VS NZ)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 31, 2021 • 05:02 PM

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान से मिली हार के बाद अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 विश्व कप में करो या मरो का मुकाबला खेलना है। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस में बेचैनी और एक्साइटमेंट दोनों ही चरम पर है। टीम इंडिया के फैंस क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा इमोशनल हैं यही वजह है कि जब-जब टीम इंडिया हारती है तब-तब खिलाड़ियों को उनके गुस्से का सामना करना पड़ता है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 31, 2021 • 05:02 PM

टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कभी भी टी-20 वर्ल्ड कप का मैच नहीं जीत सकी है। ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि भारत न्यूज़ीलैंड से हारकर टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए। हम चाहेंगे कि भारत न्यूज़ीलैंड को हराए और टी-20 वर्ल्ड में अपना सफर जारी रखे लेकिन खुदा ना खास्ता अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर भारतीय फैंस को इस शख्स की बात सुननी चाहिए।

Trending

पाकिस्तान से मिली हार के बाद मैदान से बाहर जा रहे भारतीय फैन से एक शख्स ने मजाक उड़ाते हुए पूछा, 'सर बड़े मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं क्या हुआ? 10 विकेट की हार? मौका-मौका में तो 2 टीवी तोड़ दिया था? सवाल दिल को चुभने वाले थे लेकिन भारतीय फैन ने संयम से जवाब देते हुए कहा, 'क्या आप चाहते हैं हम नहीं मुस्कुराएं। भारत से हम तो नहीं मुस्कुराएं। हम नहीं मुस्कुराएंगे तो कौन मुस्कुराएगा।'

भारतीय फैन ने आगे कहा, '10 विकेट से भी हार मिली तो क्या हुआ ये केवल एक खेल है। मैं इंडिया से हूं यार बीसीसीआई इवेंट करा रहा है हमारा। आपको मौका दिया यहां आने का। पाकिस्तान बहुत अच्छा खेला। हम चाहते थे कि पाकिस्तान अच्छा खेले ताकि उनका क्रिकेट थोड़ा सा बेहतर हो। पाकिस्तान के लोगों में थोड़ी सी खुशी आए। पाकिस्तान के लोग थोड़े मायूस थे जीतना जरूरी है पाकिस्तान का भी तभी मजा आएगा।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस भारतीय फैन के जवाब ने ना केवल उसका मजाक उड़ाने की कोशिश करने वाले लोगों का मुंह बंद किया बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस को भी एक बड़ा सबक दे दिया। वो सबक ये है कि क्रिकेट एक खेल है और जो ये खेल खेल रहे हैं वो हमारे अपने लोग हैं। ऐसे में हमें हर हाल में अपने खिलाड़ियों का सपोर्ट करना चाहिए।

Advertisement

TAGS BCCI
Advertisement