India vs New Zealand 1st Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड टीम की पारी तीसरे दिन के दूसरे सत्र में पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई लेकिन, सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम एक छोर पर टिके रहे। टॉम लैथम 95 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने थे।
हालांकि, इससे पहले जब वह 66 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब वह रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पूरी तरह से फंस गए थे। लेथम फुल लेंथ वाली बॉल जो कि पिच से टकराने के बाद सीधा उनके पैड से टकरा गई थी। लैथम गेंद से पूरी तरह चूक गए और अश्विन के साथ भारतीय फील्डरों ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की।
हालांकि, ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने बल्लेबाज को नॉटआउट दिया। इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह थी कि भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रिव्यू नहीं लिया। उनका ऐसा करना गलत साबित हुआ क्योंकि रीप्ले से पता चला कि गेंद मिडिल स्टंप पर जा रही थी। बड़े पर्दे पर रीप्ले चलाए जाने के बाद आर अश्विन समेत तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने खुदको ठगा हुआ महसूस किया।