VIDEO: टॉम लेथम थे आउट, रहाणे ने नहीं लिया रिव्यू; अश्विन ने निराशा में मारी लात
India vs New Zealand 1st Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। टॉम लेथम 66 रन पर जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब वह आउट हो गए थे लेकिन
India vs New Zealand 1st Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड टीम की पारी तीसरे दिन के दूसरे सत्र में पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई लेकिन, सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम एक छोर पर टिके रहे। टॉम लैथम 95 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने थे।
हालांकि, इससे पहले जब वह 66 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब वह रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पूरी तरह से फंस गए थे। लेथम फुल लेंथ वाली बॉल जो कि पिच से टकराने के बाद सीधा उनके पैड से टकरा गई थी। लैथम गेंद से पूरी तरह चूक गए और अश्विन के साथ भारतीय फील्डरों ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की।
Trending
हालांकि, ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने बल्लेबाज को नॉटआउट दिया। इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह थी कि भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रिव्यू नहीं लिया। उनका ऐसा करना गलत साबित हुआ क्योंकि रीप्ले से पता चला कि गेंद मिडिल स्टंप पर जा रही थी। बड़े पर्दे पर रीप्ले चलाए जाने के बाद आर अश्विन समेत तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने खुदको ठगा हुआ महसूस किया।
रविचंद्रन अश्विन ने गुस्से में मैदान पर किक मारा वहीं रहाणे के चेहरे पर भी निराशा साफ झलकी जब बड़े पर्दे पर रिप्ले दिखाया गया था। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की पहली पारी 345 रनों पर सिमटी। श्रेयस अय्यर ने शानदार 105 रनों की पारी खेली थी।
Latham out LBW at 66, given not out, review not taken by India.
— Bhupesh Juneja (@BhupeshJuneja1) November 27, 2021
Are the matches going to get decided on the basis of a team’s judgment to take (or not to) DRS? pic.twitter.com/WzDoWrTQri
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
न्यूजीलैंड के लिए टीम साउदी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 69 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं काइल जैमीसन के खाते में 3 विकेट आए। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए हैं।