IND vs NZ: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 500 से अधिक दिनों के बाद अपने शतक के सूखे को समाप्त किया। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए अपना 30वां एकदिवसीय शतक जड़ा। 101 रन बनाकर आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ 212 रनों की शानदार साझेदारी की थी। जैसे ही रोहित शर्मा ने अपना 100वां रन पूरा करने के लिए सिंगल लिया, इंदौर में मौजूद तमाम फैंस भारतीय कप्तान के इस कारनामे के बाद उनकी सराहना करने के लिए आगे आए और ताली बजाकर उनका अभिवादन किया।
रोहित शर्मा के शतक पर भारतीय डगआउट में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर रोहित की शानदार पारी पर ताली बजाई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के एक इशारे ने कई सवाल छोड़ दिए हैं। सूर्यकुमार यादव ने अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ ताली बजाई और फिर अपने हाथों से उंगलिया हिलाकर कुछ इशारा किया। एक पल के लिए सूर्यकुमार को देखकर ऐसा लगा कि मानो वो छक्के का इशारा कर रहे हों।
सूर्यकुमार यादव के इस इशारे का क्या मतबल था या तो रोहित शर्मा या SKY ही बता सकते हैं। लेकिन, फिर भी यह एक अनूठा क्षण था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहली पारी में 385 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) January 24, 2023