IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के मैच में सबको उम्मीद थी कि विराट कोहली रन बनाएंगे। कोहली को पिछले कुछ मैचों में रनों के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया है ऐसे में पाकिस्तान को लगा कि वो शायद विराट कोहली से बच जाएं। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ विराट कोहली पाकिस्तान के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे।
केएल राहुल और रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए ऐसे में सारी जिम्मेदारी थी किंग कोहली पर और उन्होंने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी गेंद से आग के गोले बरसा रहे थे लेकिन कोहली ने ना केवल उन आग के गोलों का सामना किया बल्कि अफरीदी को आईना भी दिखा दिया।
विराट कोहली 5वें ओवर की पांचवी गेंद पर विकेट से थोड़ा सा खिसके और गेंद को सीमा रेखा के पार करा दिया। विराट का यह छक्का 84 मीटर लंबा था। विराट कोहली ने आउट होने से पहले 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
GOATTTTTT @imVkohli pic.twitter.com/XazyrFSy6o
— Freak (@wrogn_) October 24, 2021