भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर 23 जून को खेला जाएगा। लगभग 1 साल के बाद भारत की टीम बिना कोच के मैदान पर उतरेगी। एक तरफ जहां भारत की टीम सीरीज जीतने के लिए दावेदार है तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में किसी भी हाल में अच्छा परफॉर्मेंस करना है जिससे वह साल 2019 के वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सके।
आज भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए सीजन की शुरूआत कर रही है। ऐसे में आईए जानते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में टॉप 5 ऐेसे वर्तमान भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने सर्वाधिक रन जड़े हैं। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश
1. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अबतक 22 मैच खेले हैं और 1143 रन बटोरे लिए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का बल्लेबाजी औसत 57.15 रहा है। कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ उच्च स्कोर 127 रन है।