'भाई मैं पटना से आया हूं यशस्वी का दोस्त', ईशान किशन ने जिम्बाब्वे में बनाया बिहारी लड़के का दिन
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है। ईशान किशन को जिम्बाब्वे के मैदान पर भारतीय फैंस का दिन बनाते हुए देखा गया।
India vs Zimbabwe: भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है जहां उसे 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। 18 तारीख को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा गया। इस अभ्यास सत्र को देखने के लिए भी भारतीय फैंस मैदान पर मौजूद थे। जब-जब टीम इंडिया नेट-प्रेक्टिस करती है तब-तब भारतीय फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंच जाते हैं।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरारे के मैदान पर जहां टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से पहले प्रैक्टिस कर रही थी। खिलाड़ियो को एक झलक पाने के लिए फैंस पूरा दिन इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बिहार के पटना शहर से एक फैन ईशान किशन को सपोर्ट करने के लिए आया था। जाने माने खेल पत्रकार विमल कुमार ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है।
Trending
ईशान के इस सपोर्टर का नाम था सोनू और उसने जैसे ही ईशान किशन को देखा उसने कहा, 'ईशान भाई मैं पटना से हूं यशस्वी का दोस्त' लड़के की बात सुनकर ईशान किशन कहते हैं, 'अरे भाई मैं भी पटना से हूं तुम यहां क्या कर रहे हो?' जिसपर लड़का कहता है, 'मैं यहां काम करता हूं भाई।'
यह भी पढ़ें: 'ऋषभ पंत तुम बहन के रिश्ते को कैसे खराब कर सकते हो, पूरी दुनिया में तुम्हारी थू-थू हो रही है'
जिसपर ईशान किशन नेट प्रैक्टिस बीच में छोड़कर फैन से मिलने जाते हैं और उसका दिन बना देते हैं। ईशान किशन फैंस को वक्त देते हैं उनके साथ सेल्फी खिंचवाते हैं उनका हालचाल पूछते हैं। ईशान किशन के अलावा अक्षर पटेल को भी इस फैंस का दिन बनाते हुए देखा गया।