ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के बीच चल रहा विवाद किसी से छिपा नहीं है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने वीडियो पोस्ट कर ऋषभ पंत पर तंज कसा है। केआरके ने अपने वीडियो में कहा, 'एक वक्त में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला का यारना था ये बात पूरी दुनिया जानती है। फिर दोनों का झगड़ा हुआ और दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया और एक दूसरे की खूब मां-बहन की, खूब बेईज्जती की।'
केआरके ने आगे कहा, 'इन दोनों ने एक दूसरे की मां-बहन की, एक दूसरे के कपड़ फाड़े और लोगों ने मजे लिए। काफी वक्त बाद उर्वशी ने मीडिया में बयान दिया कि एक लड़का था आरपी उसको इसने घंटों इंतजार करवाया था। वो मेरे लिए इस तरह से पागल था। ये पढ़ने के बाद ऋषभ पंत आग-बबूला हो गया था।'
केआरके ने कहा, 'ऋषभ पंत अनपढ़ है, गंवार है ये नहीं कि चुप रहे जो होना था वो हो गया। ऋषभ गंवार को समझ नहीं आया होगा कि अगर वो कुछ बोलेगा तो फिर उसी की बेइज्जती होगी। अरे भाई किसी लड़की ने तुम्हारा नाम नहीं लिया बस बात की तुम चुप रहो। ये चुप इसलिए नहीं रहा क्योंकि जो उर्वशी कह रही थी वो सच था। ऋषभ पंत ही वो लुक्खा था जो घंटों-घंटों उर्वशी रौतेला का इंतजार कर रहा था।'