उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को बोला-'cougar hunter', जानें क्या होता है इसका मतलब
उर्वशी रौतेला और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच तनातनी का माहौल है। इस बीच कौगर हंटर शब्द काफी सर्च किया जा रहा है जो उर्वशी ने मिस्टर RP को कहा था।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच तनातनी के बीच ऐसा शब्द सामने आया है जिसका मतलब लोग गूगल पर तलाश रहे हैं। दरअसल, उर्वशी रौतेला ने बिना नाम लिए ऋषभ पंत पर निशाना साधते हुए RP छोटू भैया, चुप लड़की का फायदा मत उठाओ हैशटैग के साथ पोस्ट किया था। इसी पोस्ट में एक और cougar hunter नाम से एक और टैग था।
उर्वशी रौतेला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और लोग cougar hunter का मतलब तलाशने लगे कि आखिरकार इस शब्द का मतलब क्या होता है? कौगर हंटर एक ऐसा शब्द है जो ऋषभ पंत और उनके फैंस का दिल दुखा सकता है। कौगर का अर्थ है अमरीकी तेंदुआ और हंटर का अर्थ है शिकारी।
Trending
लेकिन जब ये दो शब्द मिलते हैं और इंसाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं तो इसका मतलब ही बदल जाता है। कौगर हंटर शब्द को सीधे और सरल शब्दों में समझें तो इसका मतलब होता है-'ऐसा युवा जो अपने से अधिक उम्र की, लेकिन खूबसूरत महिलाओं के साथ संबध बनाने की ताक में रहता है।'
Urvashi speaking about Rishabh Pant #UrvashiRautela pic.twitter.com/SXPlY85KPl
— Nisha Kashyap (@nishakashyapp) August 9, 2022
यह भी पढ़ें: 'क्या मेरा खुदका कोई वजूद नहीं है', इस बात पर RP से खौला था उर्वशी रौतेला का खून
बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच सोशल मीडिया पर जंग तब शुरू हुई जब बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान मिस्टर RP के बारे में बोलते हुए कहा था कि उन्होंने उनको 16-17 बार कॉल करने की कोशिश की थी लेकिन वो सो रही थीं और उनका फोन नहीं उठाया। वहीं मिस्टर RP 10 घंटे उनका होटल की लॉबी में मिलने के लिए इंतजार करते रहे।