ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच तनातनी का माहौल बढ़ता जा रहा है। उर्वशी रौतेला ने RP छोटू भैया, चुप लड़की का फायदा मत उठाओ हैशटैग के साथ ऋषभ पंत पर तंज कसते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हूं यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए।'
उर्वशी रौतेला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इससे पहले भी उर्वशी और ऋषभ पंत के रिलेशनशिप की खबरें सामनें आती रही हैं लेकिन, दोनों में से किसी ने इसपर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया था। तो ऐसे में वो कौन सी बात है जो उर्वशी रौतेला को चुभ गई जिसके चलते उन्होंने खुलकर पंत पर कटाक्ष किया है।
उर्वशी रौतेला ने इंटरव्यू में अपने दुख के बारे में बताते हुए कहा था, 'मुझे वो काफी खराब लगा जब मैं अपनी स्पीच के लिए एक यूनिवर्सिटी गई हुई थी। और वहां पर एक जैंटलमैन (यानी ऋषभ पंत) के नाम से वो लोग चिल्लाने लग गए। मुझे तब बेहद बुरा लगा कि क्या मैंने अपनी लाइफ में खुदका कुछ कमाया नहीं है। या मेरा खुदका कोई वजूद नहीं है।'