Advertisement
Advertisement
Advertisement

'क्या मेरा खुदका कोई वजूद नहीं है', इस बात पर RP से खौला था उर्वशी रौतेला का खून

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत सुर्खियों में बने हुए हैं। उर्वशी रौतेला ने पोस्ट कर ऋषभ पंत को छोटू बोला है। इससे पहले उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि वो कौन सी बात थी जिसने उनका दिल तोड़

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 12, 2022 • 17:22 PM
Cricket Image for Rishabh Urvashi Controversy Urvashi Rautela Rishabh Pant fight
Cricket Image for Rishabh Urvashi Controversy Urvashi Rautela Rishabh Pant fight (Rishabh Urvashi Controversy)
Advertisement

ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच तनातनी का माहौल बढ़ता जा रहा है। उर्वशी रौतेला ने RP छोटू भैया, चुप लड़की का फायदा मत उठाओ हैशटैग के साथ ऋषभ पंत पर तंज कसते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हूं यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए।' 

उर्वशी रौतेला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इससे पहले भी उर्वशी और ऋषभ पंत के रिलेशनशिप की खबरें सामनें आती रही हैं लेकिन, दोनों में से किसी ने इसपर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया था। तो ऐसे में वो कौन सी बात है जो उर्वशी रौतेला को चुभ गई जिसके चलते उन्होंने खुलकर पंत पर कटाक्ष किया है।

Trending


उर्वशी रौतेला ने इंटरव्यू में अपने दुख के बारे में बताते हुए कहा था, 'मुझे वो काफी खराब लगा जब मैं अपनी स्पीच के लिए एक यूनिवर्सिटी गई हुई थी। और वहां पर एक जैंटलमैन (यानी ऋषभ पंत) के नाम से वो लोग चिल्लाने लग गए। मुझे तब बेहद बुरा लगा कि क्या मैंने अपनी लाइफ में खुदका कुछ कमाया नहीं है। या मेरा खुदका कोई वजूद नहीं है।'

इससे पहले उर्वशी रौतेला ने इंटरव्यू में ये भी कहा था, 'मैं ये नहीं बताऊंगी की मिस्टर RP कौन हैं। जब मैं उठी मैंने देखा 16-17 मिस्ड कॉल किए थे इसलिए बस में उनकी इज्जत रखने के लिए मिस्टर RP से मिलने चली गई थी। मिस्टर RP लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। वो मुझसे मिलना चाहते थे। 10 घंटे हो गए थे मैं इतना थकी हुई थी कि उनसे मिलने की जगह मैं शो गई थी।'

इसके जवाब में ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई जिसमें लिखा था, ''ये देखना फनी है कि कुछ लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए इंटरव्यू में कितना झूठ बोलते हैं। दुख होता है ये देखकर कि लोग नाम और फेम के लिए कितने ललायित हैं। ईश्वक उनकी रक्षा करे।'

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव: बिहार के डिप्टी सीएम कभी IPL के खिलाड़ी थे, कवर-ड्राइव खेलने में थे माहिर


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement