India vs England 2nd Test Day 2 Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 171 रन की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा (13) और यशस्वी जायसवाल (15) नाबाद रहे।
दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने पहली पारी में सिर्फ 253 रनों पर ही ऑलआउट हो गई , जिसके कारण भारत को 143 रन की विशाल बढ़त मिली।
इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉल ने शानदार बल्लेबाजी की और 78 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 54 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।