कैंडी, 27 अगस्त (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे वन डे मैच में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। 20 ओवर का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी। जिसमें से आधे से ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। इस बीच सलामी बल्लेबाज रोहित ने 35वां अर्धशतक पूरा किया। उनका साथ देने के लिए महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर मौजूद हैं।
पहले दो मैचों में शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन आज सस्ते में ही सिमट गए। 9 रन के कुल स्कोर पर लसिथ मलिंगा ने शिखर धवन को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। कप्तान विराट कोहली लगातार दूसरी बार फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर विश्वा फर्नांडो का शिकार बने।
इसके बाद अकीला धनंजय ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए लोकेश राहुल (17 रन) और केदार जाधव को पवेलियन भेजा। बता दें कि दूसरे वन डे मैच में धनंजय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के 6 बल्लेबाजों को आउट किया था।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS