मोहम्मद सिराज की दमदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका ए को 30 रनों से हराया
बेंगलुरू, 7 अगस्त (CRICKETNMORE)| मोहम्मद सिराज के नेतृत्व में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंडिया-ए ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को साउथ अफ्रीका-ए को पारी और
मेहमान टीम ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 99 रनों के साथ की थी। हमजा अपना अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद रजनीश गुरबानी का शिकार हो गए। उनका विकेट 121 के कुल स्कोर पर गिरा। यहां से रूडी और शॉन ने छठे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा।
गुरबानी ने 240 के कुल स्कोर पर शॉन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। डेन पेइडेट सात रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। रूडी का विकेट 286 के कुल स्कोर पर गिरा। उनको लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। रूडी ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाए।
Trending
सिराज ने डुआने ओलिवर को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे करते हुए साउथ अफ्रीका-ए को ऑल आउट कर इंडिया-ए को जीत दिलाई।