Ravindra Jadeja ने इंग्लैंड की धरती बनाया अनोखा रिकॉर्ड,टेस्ट इतिहास में ऐसा कमाल करने वाले भारत के (Image Source: Twitter)
India vs England 4th Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में इतिहास दिया। जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा सीरीज में अपना पांचवां पचास प्लस स्कोर बनाया और इस सीरीज में अपने 400 रन भी पूरे कर लिए। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
148 साल में ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर
इस पारी के दौरान जडेजा ने इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन पूर लिए। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वह भारत के पहले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर इस फॉर्मेट में 1000 या उससे ज्यादा रन और 30 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।