भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंग्लैंड के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान जडेजा के अंगूठे मे चोट आई थी, जिसके बाद वह ब्रिसबेन में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो गए थे। सिडनी में हाथ के स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह लेने के बाद जडेजा बेंगलुरू स्थिथ नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) गए थे।
जब सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी तो उन्हें उम्मीद थी कि अहमदाबाद में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए जडेजा फिट हो जाएंगे।
लेकिन क्रिकबज की खबर के अनुसार जडेजा की चोट ठीक होने में उम्मीद से ज्यादा समय लगेगा और आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए वह फिट नहीं हो पाएंगे। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।