Advertisement

INDvsSL: विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड दोहरा शतक, टीम इंडिया ने छुआ 500 का आंकड़ा

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (Cricketnmore) । बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले छठे दोहरे शतक के दम पर भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार

Advertisement
India at 500/5 at lunch on Day 2 of Kotla Test
India at 500/5 at lunch on Day 2 of Kotla Test ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 03, 2017 • 12:03 PM

पहले दिन के स्कोर 371 रनों पर चार विकेट से आगे खेलने उतरी भारत को रोहित और कोहली की जोड़ी ने पहले सत्र में बेहतरीन शुरुआत दी और मेहमान टीम के अनुभवहीन गेंदबाजी पर लगातार रन बटोरे। रोहित ने 94वें ओवर की चौथी गेंद पर चाइनामैन लक्षण संदकान पर शानदार छक्का जड़ अच्छी शुरुआत दी। यह रोहित का और भारतीय पारी का पहला छक्का था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 03, 2017 • 12:03 PM

दोनों बड़ी आसानी से रन बनाते जा रहे थे। कोहली बड़ी तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। 108वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिडविकेट पर पुल शॉट खेलने के साथ ही कोहली ने अपना छठा दोहरा शतक पूरा किया। इसी के साथ कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा और सचिन की बराबरी की।

Trending

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

कोहली का यह कप्तान के तौर पर भी छठा शतक है। वह सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं। उनसे पहले लारा के नाम कप्तान के तौर पर पांच दोहरे शतक हैं। इसी के साथ कोहली ने सचिन और वीरेंद्र सहवाग के छह दोहरे शतकों की बराबरी कर ली है। इन दोनों के नाम टेस्ट में छह-छह दोहरे शतक हैं।

कोहली ने अपने सभी दोहरे शतक कप्तान बनने के बाद ही बनाए हैं। पिछले 17 महीनों में यह सभी दोहरे शतक उनके बल्ले से निकले हैं। उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई, 2016 में नार्थसाउंड में मारा था।

Advertisement


Advertisement