India vs England 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड दूसरी पारी में 292 रनों पर ऑलआउट हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 91 रन देकर 9 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में भारतीयय तेज गेंदबाद द्वारा किया गया दूसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। इसके अलावा नीचलने क्रम में बेन फोक्स और टॉम हार्टले ने 36-36 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया। बता दें कि इंग्लैंड दिन चौथे दिन दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन से आगे खेलने उतरी थी।
भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आया।