भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज की बराबर, जायसवाल-बुमराह ने मचाया धमाल
भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली...
India vs England 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड दूसरी पारी में 292 रनों पर ऑलआउट हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 91 रन देकर 9 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में भारतीयय तेज गेंदबाद द्वारा किया गया दूसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। इसके अलावा नीचलने क्रम में बेन फोक्स और टॉम हार्टले ने 36-36 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया। बता दें कि इंग्लैंड दिन चौथे दिन दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन से आगे खेलने उतरी थी।
Trending
भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आया।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शुभमन गिल के शतक के दम पर 255 रन बनाए थे औऱ पहली पारी में मिली 143 की बढ़त की बदौलत इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा। गिल ने 147 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए।
Congratulations #TeamIndia for winning the second test against England by 106 runs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 5, 2024
Scorecard @ https://t.co/Ozze6FKDVt#INDvENG pic.twitter.com/VnhM7kcJWS
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत 396 रन बनाए थे। जायसवाल ने 290 गेंदों में 209 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 19 चौके और 7 छक्के जड़े। जिसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 253 रन ही बना पाई थी।